हरिद्वार. ऐसा बहुत ही कम सुनने या देखने को मिलता है कि कोई आरोपी पुलिस को गच्चा देकर फरार हो जाए, लेकिन जिला कारागार रोशनाबाद में ऐसा ही हुआ है. जहां बीती रात रामलीला औऱ निर्माण कार्य का फायदा उठाकर 2 कैदी फरार हो गए. जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस महकमे को लगी हड़कंप मच गया. घटना के बाद पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- खून के छीटे और लाशें ही लाशेंः हाइवे पर मौत बनकर दौड़ा अज्ञात वाहन, साइकिल सवार लोगों को रौंदा, मंजर देख…

बता दें कि दोनों फरार आरोपी में एक रुड़की का पंकज और दूसरा उत्तर प्रदेश गोंडा का राजकुमार है. पकंज हत्या मामले में आजीवन कारावास काट रहा था. वहीं राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है. ये कैदी जेल से उस वक्त फरार हुए जब सभी जेल में चल रही रामलीला देखने में व्यस्त थे.

इसे भी पढ़ें- UP में भाजपा सरकार ‘फेल’! कागज तक सीमित कानून और कायदे, हर रोज लूटी जा रही बेटियों की इज्जत, मेला घूमकर घर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप

जानकारी के अनुसार, जेल में निर्माण कार्य चल रहा था. जिसके लिए सीढी लगाई गई थी. रामलीला और निर्माण कार्य का फायदा उठाकर दोनों फरार हो गए. पुलिस दोनों फरार कैदियों की तलाश में जुट गई है.