पंजाब में पंचायती चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वोटिंग और गिनती के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी है. बाजवा ने कहा- हम चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हैं. चुनावों में पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग का यह एकतरफा कदम है.
प्रताप सिंह बाजवा द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि मैं राज्य चुनाव आयोग पंजाब द्वारा नामांकन, वोटिंग और गिनती प्रक्रियाओं के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग को अनिवार्य बनाने के ताज़ा नोटिफिकेशन का स्वागत करता हूँ. यह पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.

हालांकि, यह जरूरी है कि इस निर्देश का पालन न केवल शब्दों में हो, बल्कि उसकी भावना में भी किया जाए. राज्य चुनाव आयोग (SEC) की भूमिका लगातार हमारे संवैधानिक मूल्यों को प्रदर्शित नहीं करती है. यह सुनिश्चित करना आयोग का कर्तव्य है कि चुनाव लड़ने और वोट देने के हर व्यक्ति के मौलिक अधिकार को बिना किसी भय या दबाव के सुरक्षित रखा जाए. तभी हम लोकतंत्र के सिद्धांतों को वास्तव में बनाए रख सकते हैं और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित कर सकते हैं.
- पुलिस का सराहनीय कदम: बिछड़े बुजुर्ग श्रद्धालु को परिजनों से मिलवाया, यूपी से उज्जैन आए थे महाकाल का दर्शन करने
- योगी के मंत्रियों की अहम बैठक : रानी अहिल्याबाई जन्म त्रिशताब्दी पर चर्चा, लिए जा सकते है बड़े फैसले
- बारिश से Swimming Pool बना जिला अस्पताल: ऑपरेशन थियेटर-प्रसव वार्ड समेत हर जगह भरा पानी, मरीज व परिजन बेहाल
- मनोज तिवारी का गद्दार ज्योति मल्होत्रा पर आया बड़ा बयान, देश के सभी यूट्यूबर्स को दिया स्पेशल मैसेज
- IPL 2025: नंबर 1 पर जाने के लिए Mumbai Indians को करना होगा चमत्कार, मांगनी होगी ये दुआ