स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की, तो उसमें विराट कोहली के इस शतकीय पारी का अहम रोल रहा, विराट कोहली ने न केवल शानदार शतक जड़ा, बल्कि उनकी इस पारी से टीम को जीत भी मिली, साथ ही कोहली ने कई रिकॉर्ड भी बना दिए.
कोहली का शतक
एडिलेड में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 299 रन का बड़ा टारगेट था, ऐसे में ये बहुत जरूरी था कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों में कोई एक बल्लेबाज बड़ी पारी खेले, और बाकी के बल्लेबाजों के साथ साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाए, और ये जिम्मा उठाया विराट कोहली ने, कोहली ने न केवल शतक बनाया, बल्कि बाकी के बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारी भी की, नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. एडिले में विराट कोहली ने 112 गेंद का सामना किया और 104 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में कोहली ने शानदार 5 चौका और 2 सिक्सर भी लगाया. विराट कोहली ने अपने इस शानदार शतक के साथ ही वनडे इंटरनेशनल करियर का 39वां शतक भी पूरा कर लिया.
कोहली ने बनाए कई कीर्तिमान
विराट कोहली ने अपने इस शतक साथ ही अब ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा, इतना ही नहीं विराट कोहली का ये इंटरनेशनल क्रिकेट में 64 वां शतक रहा, इसके साथ ही कोहली दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज भी बन गए हैं जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने शतक हैं, 100 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं, 71 शतक के साथ दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, और अब तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं.