Amitabh Bachchan आखिर क्यों साल में दो बार मनाते हैं अपना जन्मदिन
अमिताभ बच्चन का असली जन्मदिन 11 अक्टूबर है, जब उन्होंने 1942 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्म लिया
लेकिन वो अपना जन्मदिन साल में 2 बार मनाते है एक 11 अक्टूबर और दूसरा 2 अगस्त.
वो इस दिन को
‘पुनर्जन्म का दिन’ मानते हैं, क्योंकि इसी दिन उन्होंने मौत को मात दी थी.
यह कहानी 1982 की है, जब अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे थे.
24 जुलाई को बेंगलुरु में एक एक्शन सीन के दौरान उन्हें गलती से पुनीत इस्सर का घूंसा लगा, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई.
डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई थी और एक समय ऐसा आया जब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया
लेकिन 2 अगस्त को एक चमत्कार हुआ और बिग बी को होश आया
Practice के दौरान भरे Ground में झल्लाए रोहित शर्मा, कहा- पागल है क्या…
Learn more