रायपुर– किसानों को धान बेचने में आ रही परेशानी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने पुरानी शैली में कार्य कर रही है. किसान परेशान हो रहे हैं और मंत्री मुख्यमंत्री अपने आप को लड्डूओं से तौलवा कर अपनी अपरिपक्वता का प्रदर्शन कर रहे हैं. कौशिक ने कहा कि प्रदेश में बोरों की कमी व धान उठाव की उचित व्यवस्था ना होने से किसान आक्रोशित हैं और उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है.

अकलतरा, मुंगेली व प्रदेश के अन्य जिलों के किसान अपनी परेशानी को लेकर अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं लेकिन राज्य सरकार आंख मुंदे बैठी है. जबकि उनकी समस्याओं का निदान करना चाहिए. जिन अन्नदाता के कारण सत्ता सुख भोग रहे हैं उन्हें ही जल्द भूला बैठी है राज्य सरकार.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि बोरों की कमी, धान उठाव की उचित व्यवस्था न होने के साथ अधिकारियों का किसानों के कोठी में रखे धान की बलात जांच करने की बातें भी सामने आ रही है जो अन्नदाताओं का अपमान है कांग्रेस ऐसा कर किसानों को क्या समझ रही है. कांग्रेस पार्टी धान खरीदी के लक्ष्य 85 लाख मीट्रिक टन के अपने वादों से पीछे हट रही है. किसानों के घरों में घुसकर उनके प्रति संदेह दिखाने वाले कांग्रेसी यह ना भूलें कि किसानों के समर्थन से ही वे सत्ता में आए हैं.