रोहित कश्यप, मुंगेली– स्टार्स ऑफ टुमॉरो वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 6 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर बैठक हॉटल पुनीत में आयोजित हुई. बैठक में बताया गया कि सभी स्टाल की बुकिंग हो गई है. अब वेटिंग लिस्ट बनाई जा रही है. संस्था के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि 18 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले मुंगेली व्यापार मेला के लिए बैठक में विभिन्न मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया.
इस बार मेले में प्रतिदिन महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता जैसे, रंगोली, सलाद सज्जा, केश सज्जा, चित्रकला प्रतियोगिता, व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता, मेहंदी डिजाइन आदि प्रतियोगिताओं एवं खेल का आयोजन किया जाएगा. संध्या कालीन समय में लोगों के मनोरंजन के लिए लोक कला मंच जय जोहार हिलेंद्र सिंह की प्रस्तुति, अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन, लोक गायिका कविता वासनिक की प्रस्तुति, विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं की सामूहिक नृत्य प्रस्तुति, सुप्रसिद्ध लोक कला मंच चंदैनी गोंदा खुमान साव की प्रस्तुति, बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मुंगेली के गौरव सम्मान सामाजिक, धार्मिक, खेल, कृषि, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य आदि के क्षेत्रों में मुंगेली का गौरव बढ़ाने वालों का, पत्रकारों का सम्मान करने का निर्णय बैठक में लिया गया. साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों को अतिथि सत्कार, मंच व्यवस्था, स्टाल, विद्युत, भोजन, पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जैसे विभिन्न समिति बनाकर जिम्मेदारी दी गई.
बैठक में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, अनीष जैन, अनुराग सिंह, विजय यादव, पप्पू शर्मा, हरिओम सिंह, रामकिशोर सिंह, गोखलेश सिंह, कोमल चौबे, दीपक जैन, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारेख, राहुल मल्लाह, टीपू खान, देवशंकर श्रीवास्तव, नवीन केशरवानी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे.