देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिार को परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा महोत्सव में शामिल हुए. जहां उन्होंने रावण दहन में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखने के लिए हम प्रदेश को जिहाद मुक्त बनाएंगे.
सीएम ने कहा कि दशहरे का यह त्योहार हमें धर्म, सत्य और मानवता का बोध कराता है. विजयादशमी महोत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की पहचान है, यह त्योहार असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है. आइए, रावण दहन के साथ ही हम सभी अपने भीतर की नकारात्मकता को समाप्त करने का संकल्प लें.
इसे भी पढ़ें : युवाओं के सपनों को पंख लगा रही धामी सरकार, पर्यटन की संभावना देख दिया जा रहा पैराग्लाइडिंग का मुफ्त प्रशिक्षण
बता दें कि देशभर में आज बड़े ही धूमधाम से विजयादशमी मनाई गई. देश के विभिन्न राज्यों में आयोजन किए गए. इस दौरान सभी जगह पर रावण दहन की परंपरा का निर्वहन किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक