MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने विजयादशमी पर किया शस्त्र पूजन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजयादशमी पर शस्त्र पूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पारंपरिक वस्त्र धोती कुर्ता धारण कर वैदिक विधि से शक्ति स्वरूपा मां काली की पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री निवास पर शक्ति, साहस और विजय के प्रतीक के रूप में शस्त्रों का पूजन किया गया। मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी स्टाफ शस्त्र पूजन का हिस्सा बने। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- ‘मोहन’ ने किया राम का राजतिलक: दशहरा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन यादव, कहा-अयोध्या में भगवान मुस्कुरा रहे
विजयादशमी पर बाबा महाकाल की निकली सवारी
बाबा महाकाल वैसे तो साल में कई बार अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए पुराने शहर में नगर भ्रमण पर निकलते हैं। लेकिन आज विजयदशमी पर बाबा महाकाल की सवारी साल में एक बार नए शहर में निकलती है। इसी बीच आज यह सवारी परंपरागत तरीके से निकाली गई। पढ़ें पूरी खबर
BJP नेता की पत्नी ने तोड़े नियम
मध्य प्रदेश के सलकनपुर में स्थित विजासन मंदिर में भाजपा नेता की पत्नी ने नियमों की धज्जियां उड़ाई है। सीहोर के बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि मालवीय की पत्नी बैग लेकर माता के गर्भगृह के अंदर VIP दर्शन करने पहुंची। बताया जा रहा है कि यह बैग चमड़े का है, जो मां के दरबार में बिलकुल वर्जित है। पढ़ें पूरी खबर
रूस में MP की MBBS छात्रा की सड़क हादसे में मौत
रूस में MBBS की पढ़ाई कर रही मध्य प्रदेश के मैहर की रहने वाली छात्रासृष्टि शर्मा का सड़क हादसे में निधन हो गया है। घटना के बाद परिजन सदमे है, उन्होंने सृष्टि के अंतिम दर्शन के लिए शव भारत लाने के लिए सरकार से मदद मांगी है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर गृह विभाग ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर प्रयास शुरू किया है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस करेगी भाजपा विधायकों की रक्षा
मध्यप्रदेश में सरकार और पार्टी से नाराज भाजपा विधायकों को लेकर सियासत जारी है। भाजपा विधायकों द्वारा अपनी सरकार से नाराजगी और माफियों से रक्षा मामले को लेकर कांग्रेस ने सियासी हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा विधायकों की रक्षा कांग्रेस करेगी। मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर पोस्टर चस्पा ने किए हैं। पढ़ें पूरी खबर
एसडीएम कार्यालय के बाबू का दफ्तर में शराब पीते हुए वीडियो
मध्यप्रदेश के खजुराहो के राजनगर तहसील कार्यालय में जाम छलकाने का मामला सामने आया है। तहसील के एसडीएम कार्यालय परिसर में पदस्थ बाबू, कार्यालय परिसर के अंदर ही जाम छलकाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में बाबू कार्यालय के कुर्सी टेबल पर बैठ कर शराब पीते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद राजनगर एसडीएम बलवीर रमन ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर
अब मंत्री के बेटे की दबंगई
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भतीजे की पुलिस से बदतमीजी का मामला अभी शांत नहीं हुआ है और अब मंत्री के बेटे की दबंगई का मामला सामने आ गया है। मंत्री के बेटे ने भी बीच सड़क पुलिस से झूमा झटकी कर दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दिग्विजय सिंह के भतीजे मामले में प्रदेश में सियासत जारी है, बीजेपी मामले को लेकर हमलावर है। पढ़ें पूरी खबर
दिग्विजय बोले- बहुत छोटी घटना थी, जो होगा देखा जाएगा
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भतीजे आदित्य विक्रम सिंह मामले में बयान सामने आया है। कहा कि- बहुत छोटी घटना थी, वह जा रहा था, प्रशासन ने सड़क पर नुक्कड नाटक अयोजित किया था, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी। मामले में एफआईआर दर्ज होने पर कहा – पुलिस अपना काम कर रही है, जो होगा देखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
छेड़छाड़ से परेशान युवती ने खुद को लगाई आग
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां छेड़छाड़ पीड़िता ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया और आग लगा ली. जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m