Baba Siddique Murder Case: एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आई है। मुंबई पुलिस (mumbai police) ने हत्याकांड के तीसरे आरोपी की पहचान कर ली है। तीसरे आरोपी का नाम शिवकुमार है और यूपी (बहराइच) का रहने वाला है। मामले में मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस (UP Police) से संपर्क कर मदद मांगी है।
वहीं बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मुंबई पुलिस ने बताया कि यह एक कॉन्ट्रेक्ट किलिंग है। तीनों शूटरों की पहचान हो गई है. दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अब भी फरार है। मुंबई पुलिस अब माइस्टर माइंड को तलाश रही है।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने कहा कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरे शूटर की शिनाख्त हो गई है। मामले की जांच में तेजी लाते हुए क्राइम ब्रांच की 15 टीमें विभिन्न राज्यों में भेजी गई हैं। जानकारी के अनुसार, प्रत्येक शूटर को उनके खर्चों के लिए 50-50 हजार रुपये दिए गए थे, हालांकि, इस पूरे षड्यंत्र के पीछे के हैंडलर की शिनाख्त अभी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक, तीनों शूटर मुंबई के कुर्ला इलाके में एक किराए के मकान में पिछले 25 से 30 दिनों से रह रहे थे। तीसरे आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।
शाम 7 बजे अदा की जाएगी बाबा सिद्दीकी के जनाजे की नमाज
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उनके जनाजे की नमाज आज शाम 7 बजे होगी। उन्होंने बताया कि मगरिब की नमाज के बाद मकबा हाइट्स, 15 ए, पाली रोड, पाली नाका, बांद्रा (वेस्ट) में अदा की जाएगी। इसके बाद उन्हें रात 8.30 बजे सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घोषणा की है कि बाबा सिद्दीकी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। बाबा सिद्दीकी के असामयिक निधन पर राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। राजकीय सम्मान के तहत उनकी अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की जाएंगी।
अभिनेता सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास, गैलेक्सी अपार्टमेंट्स, के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। हाल ही में मुंबई में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और बाबा सिद्दीकी की हत्या जैसी गंभीर घटनाओं के मद्देनज़र यह सुरक्षा कदम उठाया गया है। सलमान खान पहले से ही बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहे हैं, और ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम उठाने से बचना चाहती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें