सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पुलिसकर्मियों के बदसलूकी का मामला सामने आया। ग्रामीणों और महिलाओं ने यह आरोप लगाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं एसपी ने मेडिकल के बाद चौकी प्रभारी सहित दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।

यह पूरा मामला सोंडवा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, उमराली में दशहरा मेले का आयोजन किया गया था। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। वहीं मेला देखने पहुंचे ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसपी से की और कहा कि शराब के नशे में चौकी प्रभारी और दो आरक्षकों ने उनके साथ बदसलूकी की है।

ये भी पढ़ें: गौ हत्या के विरोध में नगर बंद: पैदल मार्च निकालकर थाने पहुंचे लोग, हत्यारों को पकड़ने और सजा देने की मांग

इसका वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद एसपी राजेश व्यास ने तत्काल ASP और SDOP को उमराली भेजा। चौकी प्रभारी और दोनों आरक्षकों का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद चौकी प्रभारी और दोनों आरक्षकों को एसपी ने लाइट अटैच कर दिया।

ये भी पढ़ें: BREAKING: सर्चिंग पर निकले CRPF जवानों का बोलेरो वाहन पलटा, एक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m