मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किच्छा, ऊधम सिंह नगर में निर्माणाधीन एम्स सेटेलाइट सेंटर (AIMS Satellite Centre) का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए मानकों के अनुसार निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही सीएम ने समय पर काम करने को लेकर निर्देशित किया है.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मौके पर काम कर रहे अभियंताओं और श्रमिकों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें : युवाओं के सपनों को पंख लगा रही धामी सरकार, पर्यटन की संभावना देख दिया जा रहा पैराग्लाइडिंग का मुफ्त प्रशिक्षण
सीएम ने कहा कि ऊधम सिंह नगर में एम्स सेटेलाइट सेंटर संचालित होने से जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी. हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए सतत क्रियाशील है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक