Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब सोडाला क्षेत्र में दोपहर के समय एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार लोग और ड्राइवर समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन कार अपने आप सड़क पर जलते हुए दौड़ती रही.
यह हादसा जयपुर के एलिवेटेड रोड पर हुआ, जब अजमेर से सोडाला की ओर जा रही इस कार ने अचानक आग पकड़ ली और बिना ड्राइवर के करीब आधा किलोमीटर तक चलती रही. इस दौरान कार ने कई बाइक को टक्कर मारी, जिससे सड़क पर मौजूद लोग घबरा गए और अपनी गाड़ियों को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
देखें वीडियो
घटना की जानकारी के अनुसार, मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी निवासी जितेंद्र जांगिड़ उस समय कार चला रहे थे. उन्होंने बताया कि जब वे एलिवेटेड रोड पर थे, तब अचानक कार के एसी से धुआं निकलने लगा. इसके बाद उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और बोनट खोलकर देखा कि कार में आग लग चुकी थी. आस-पास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग तेजी से फैलती गई.
जानकारी के मुताबिक, यह एसयूवी अलवर निवासी मुकेश गोस्वामी की थी, लेकिन हादसे के समय इसे उनका दोस्त जितेंद्र जांगिड़ चला रहा था. जैसे ही जितेंद्र ने कार में धुआं देखा, उन्होंने गाड़ी रोककर चेक किया, लेकिन अचानक से कार में आग भड़क गई.
आग लगने के बाद, हैंड ब्रेक लगाने के बावजूद कार अपने आप सड़क पर लुढ़कने लगी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. आखिरकार, कार एलिवेटेड रोड पर ढलान पर जाकर रुकी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया. इस घटना के कारण सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड