Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में शनिवार को एक हैरान कर देने वाली घटना घटी, जब सोडाला क्षेत्र में दोपहर के समय एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार लोग और ड्राइवर समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन कार अपने आप सड़क पर जलते हुए दौड़ती रही.
यह हादसा जयपुर के एलिवेटेड रोड पर हुआ, जब अजमेर से सोडाला की ओर जा रही इस कार ने अचानक आग पकड़ ली और बिना ड्राइवर के करीब आधा किलोमीटर तक चलती रही. इस दौरान कार ने कई बाइक को टक्कर मारी, जिससे सड़क पर मौजूद लोग घबरा गए और अपनी गाड़ियों को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
देखें वीडियो
घटना की जानकारी के अनुसार, मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी निवासी जितेंद्र जांगिड़ उस समय कार चला रहे थे. उन्होंने बताया कि जब वे एलिवेटेड रोड पर थे, तब अचानक कार के एसी से धुआं निकलने लगा. इसके बाद उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और बोनट खोलकर देखा कि कार में आग लग चुकी थी. आस-पास के लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग तेजी से फैलती गई.
जानकारी के मुताबिक, यह एसयूवी अलवर निवासी मुकेश गोस्वामी की थी, लेकिन हादसे के समय इसे उनका दोस्त जितेंद्र जांगिड़ चला रहा था. जैसे ही जितेंद्र ने कार में धुआं देखा, उन्होंने गाड़ी रोककर चेक किया, लेकिन अचानक से कार में आग भड़क गई.
आग लगने के बाद, हैंड ब्रेक लगाने के बावजूद कार अपने आप सड़क पर लुढ़कने लगी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई. आखिरकार, कार एलिवेटेड रोड पर ढलान पर जाकर रुकी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया. इस घटना के कारण सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
पढ़ें ये खबरें भी
- नवा रायपुर में मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना में शाल्वी ग्रुप ने दिखाई रुचि, मुंबई में मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात
- छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
- बारदानों पर लगेंगे क्यूआर कोड: फसल खरीदी में गड़बड़ी रोकने सरकार का फैसला, CM डॉ मोहन बोले- किसानों को समय पर मिले उपार्जन राशि भुगतान
- पहलगाम आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को सिंधी काउंसिल ने दी श्रद्धांजलि
- Bihar News: वीर कुंवर सिंह जयंती के बहाने राजपूत वोटरों को साधने की कोशिश, तेजस्वी यादव ने बड़ी मूर्ति बनाने का किया ऐलान, कहा- ’80 फीट का सिर्फ घोड़ा होगा’