Punjab News: अमृतसर. दशहरे के दौरान सिंगर गुलाब सिद्धू के शो में विवाद हो गया, जिसमें बाउंसरों पर एक बुजुर्ग किसान की पगड़ी की बेअदबी का आरोप लगाया गया. यह घटना पंजाब के खन्ना के ललहेड़ी रोड पर दशहरा कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां पंजाबी सिंगर गुलाब सिद्धू का शो चल रहा था. जानकारी के अनुसार, शो के दौरान सिंगर के बाउंसरों ने एक किसान और उसके बेटे को मंच पर चढ़ने से रोका. किसान और उसके बेटे ने बताया कि वे उस ज़मीन के मालिक हैं, लेकिन बाउंसरों ने उन्हें धक्का देकर मंच से नीचे उतार दिया, इस दौरान बुजुर्ग किसान की पगड़ी भी उतर गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया.

घटना के बाद किसान के साथी ट्रैक्टर लेकर मंच के पास पहुँच गए, जिससे गुलाब सिद्धू को शो रोकना पड़ा. स्थिति बिगड़ते देख सिंगर को अपना शो छोड़कर भागना पड़ा, और उन्हें अपनी गाड़ियाँ भी वहीं छोड़नी पड़ीं.

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सौरभ जिन्दल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. किसान और उसके साथियों ने बाउंसरों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. किसानों ने यह भी कहा कि जब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती, वे सिंगर को अपना सामान लेकर जाने नहीं देंगे. (Punjab News)