विकास आर्या, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के शमशाबाद में दुर्गा झांकी निकालने के दौरान दो समुदाय में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि गुस्साई भीड़ ने चौराहे पर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया। वहीं एक जेसीबी में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी करने के बाद जेल भेज दिया। 

ASI ने थाने में खाया जहर, TI पर लगाए गंभीर आरोप, अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि करारिया थाना क्षेत्र में चल समारोह के दौरान एक समुदाय के लोग मोहल्ले के हनुमान मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। तभी अचानक दूसरे समुदाय के लोग इकट्ठे हो गए और चल समारोह को रोकने लगे। डीजे और जयकारों को भी बंद करने की बात कही।

रामलीला मंच में अश्लीलता की हदें पार: ‘पी ले पी ले ओ मेरे राजा’ गाने पर डांस करने लगे कलाकार, Video Viral

मौके पर हिन्दू संगठन के लोग भी पहुंचे, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसके बाद करारिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।  घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है। दंगा भड़कने से रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m