लखनऊ. शहर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में घुमने गए एक दलित युवक के साथ कल शाम पुलिस की बर्बरता का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. इस पर सियासी बयानबाजी जारी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों की जान से लेकर मान तक सब खतरे में है.

अखिलेश ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘मोहनलालगंज में एक युवा दलित की पुलिस हिरासत में मौत का आरोप हो या बस्ती में एक नाबालिग को चोर साबित करने के लिए पीटने का या उसके 70 वर्षीय नाना से 1 लाख वसूली का मामला, हर मामले में दलित समाज, प्रभुत्ववादियों के निशाने पर है. ये केवल मोहनलालगंज या बस्ती की ही नहीं, पूरे प्रदेश की कहानी है.’

इसे भी पढ़ें : पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर मायावती का सरकार पर हमला, कहा- पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

पीडीए ही शोषित, वंचित, पीड़ित का रक्षा कवच है- अखिलेश

उन्होंने आगे लिखा कि ‘भाजपा सरकार में दलित की जान से लेकर मान तक सब ख़तरे में है. पीडीए की एकजुटता ही इस प्रताड़ना से दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़ों की सुरक्षा कर सकती है. पीडीए ही शोषित, वंचित, पीड़ित का रक्षा कवच है. पीडीए कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!’

बता दें कि विकासनगर थाना क्षेत्र में जुआ खेलने के अड्डे पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 24 साल के एक युवक को हिरासत में लिया था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर युवक से साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.