उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. फिलहाल चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन इससे पहले पार्टियां अपनी तैयारी पहले से कर रही हैं. पहले समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. अब भारतीय जनता पार्टी भी जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा करने जा रही है.
रविवार को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर टिकट को लेकर बैठक हुई. जिसमें गृहमंत्री अमित शाह समेत सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी डिप्टी सीएम केशव मौर्या और ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान की भरपाई बीजेपी उपचुनाव की 10 सीटों को जीतकर करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : मां से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जौलीग्रांट अस्पताल में चल रहा इलाज
जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें 5 सीट समाजवादी पार्टी के पास थी तो RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं, जबकि बीजेपी की तीन सीटें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के उपचुनाव में 10 सीटों में से एक सीट पर रलोद का प्रत्याशी उतर सकता है. यानी बीजेपी यूपी उपचुनाव में 9 सीटों और रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. इधर ये फैसला निषाद पार्टी के लिए झटका हो सकता है. क्योंकि जानकारी के अनुसार निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई है.