राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश चुनाव समिति की आज अहम बैठक होगी। बैठक में सीएम डाॅ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डाॅ महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे।

बैठक में प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर विचार मंथन होगा। बताया जाता है कि विजयपुर विधानसभा से रामनिवास रावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। बैठक में विजयपुर विधानसभा सीट से नाम चयन की औपचारिता होगी। इसी तरह बुधनी में प्रत्याशी चयन का मामला संसदीय बोर्ड तक जा सकता है। यहां पर कई दावेदारों के नामों की चर्चा है। अधिक दावेदार होने से प्रदेश चुनाव समिति नामों का पैनल भेज सकती है। बता दें कि दोनों सीट पर उपचुनाव होना है। बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद खाली हो गया है। इसी तरह विजयपुर विधानसीट कांग्रेस विधायक के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने के बाद रिक्त हो गया है। दोनों सीट पर आगामी दिनों में उपचुनाव होने है।

14 अक्टूबर महाकाल आरती: चंद्र तिलक आभूषण और त्रिपुंड अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m