शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में नकली नोट का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपियों का वीडियो सामने आया है। आरोपी नकली नोट बनाने का तरीका बताकर लोगों से पैसे ठगते थे। आरोपियों ने झांसा दिया था कि 9.60 लाख रुपए के खर्च में 85 लाख रुपए के नोट तैयार कर देंगे।

मुंबई क्राइम ब्रांच टीम की MP में दबिश: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आरोपी की तलाश में पुलिस पहुंची उज्जैन

आरोपी पानी में पाउडर और केमिकल डालकर नोट बनाने का झांसा देते थे। हाथ की सफाई दिखाकर आरोपी कांच के बीच में रखा कागज निकाल लेते थे। कांच की प्लेट व केमिकल से नोट बनाने का ठगों ने फरियादी से कहा था। ठगों ने फरियादी से कहां कागज के एक बंडल 2.60 लाख रुपए और स्याही 7 लाख रुपए में आती है जिससे 85 लाख रुपए के असली जैसे दिखने वाले नोट तैयार होते हैं। जिसके बाद आरोपी ने एक फ्लैट में लेकर फरियादी नोट बनाकर दिखाए। नकली नोट का सामान लाने का कहकर फरियादी से आरोपियों ने 5 लाख 60 हजार ठगे थे। नकली नोट बनाने के लिए मशीन, कागज और स्याही की जरूरत पड़ती है। पानी में किसी भी कीमत पर नोट नहीं बन सकते।

बाबा सिद्दीकी की हत्याः आरोपी शिवा की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम देर रात पहुंची खंडवा, ओंकारेश्वर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m