Rising Rajasthan: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए विदेशी निवेशकों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल रविवार देर रात जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर रवाना हुआ.

इस दौरे के तहत सोमवार को एक निजी होटल में यूडीएच द्वारा प्री-इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्य सचिव सुधांश पंत भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया के अनुसार, इस समिट के दौरान 25 बड़े निवेशक राज्य सरकार के साथ 45,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश करारों पर हस्ताक्षर करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल की छह दिवसीय यात्रा के दौरान म्यूनिख और लंदन में ‘राइजिंग राजस्थान’ के निवेशकों के रोड शो और पर्यटन सम्मेलनों में हिस्सा लिया जाएगा. इस दौरान वे विभिन्न व्यापारिक समूहों और कंपनियों से मुलाकात कर राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे.
प्रतिनिधिमंडल में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, सीएम के एसीएस शिखर अग्रवाल और अन्य अधिकारी भी शामिल हैं. यह टीम कंस्ट्रक्शन, मोबिलिटी, ऑटोमोबाइल, स्टार्टअप्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), पर्यटन, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य प्रसंस्करण, सार्वजनिक परिवहन, ग्रीन हाईड्रोजन, अक्षय ऊर्जा, और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों से मुलाकात कर उन्हें दिसंबर में होने वाली समिट में राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करेगी.
जर्मनी और यूके की कंपनियों के साथ बैठकें भी होंगी
प्रतिनिधिमंडल की यात्रा में शामिल कंपनियों में अल्बाट्रॉस प्रोजेक्ट्स, नॉफ इंजीनियरिंग, एसएफसी एनर्जी एजी, जेसीबी, रिन्यू पावर, और स्यानकॉनोड प्रमुख हैं. म्यूनिख में अनिवासी राजस्थानी समुदाय के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी, जबकि लंदन में ‘राइजिंग राजस्थान अप्रवासी सम्मेलन’ आयोजित होगा.
जर्मनी और यूके में इन्वेस्टर रोड-शो के कार्यक्रम भारत के वाणिज्य दूतावास (म्यूनिख) और भारतीय उच्चायोग (लंदन) तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं.
पढ़ें ये खबरें भी
- नवा रायपुर में मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना में शाल्वी ग्रुप ने दिखाई रुचि, मुंबई में मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात
- छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
- बारदानों पर लगेंगे क्यूआर कोड: फसल खरीदी में गड़बड़ी रोकने सरकार का फैसला, CM डॉ मोहन बोले- किसानों को समय पर मिले उपार्जन राशि भुगतान
- पहलगाम आतंकी हमले में शहीद दिनेश मिरानिया को सिंधी काउंसिल ने दी श्रद्धांजलि
- Bihar News: वीर कुंवर सिंह जयंती के बहाने राजपूत वोटरों को साधने की कोशिश, तेजस्वी यादव ने बड़ी मूर्ति बनाने का किया ऐलान, कहा- ’80 फीट का सिर्फ घोड़ा होगा’