अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भी मानसून लौट कर आ रहा है। जिससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी बीच बैतूल में बे मौसम हुई बारिश से भरी नुकसान पहुंचा है।

नकली नोट बनाने का लालच देकर ठगी का वीडियोः 9 लाख के खर्च पर 85 लाख का नोट देने का दिया था झांसा, हाथ की सफाई से बनाकर दिखाया नोट

बैतूल जिले में लौटते हुए मानसून की बारिश से किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बीते 24 घंटे में बैतूल जिले में साढ़े तीन इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। जिससे किसानों की पकी हुई फसल और खेतों में काट कर रखी हुई फसल बारिश से खराब हो गई है।

बदमाशों के हौसले बुलंद: मामूली विवाद में आरोपियों ने घर में घुस की तोड़फोड़, वीडियो वायरल कर पीड़ित परिवार लगा रहा न्याय की गुहार

बैतूल जिले में सोयाबीन 204800 हेक्टेयर, मक्का 188300 और धान 33200 हेक्टेयर में लगाई गई है। ऐसे में किसानों की पकी फसल और खेतों में काट कर रखी हुई फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। अब किसान खराब हुई फसलों का मुआवजा या बीमा देने की मांग कर रहे हैं। किसानों की माने तो महंगा बीज, खाद और कीटनाशक किसानों ने कर्ज लेकर लिया था। ऐसे में फसल खराब होने से उनके सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। बारिश की वजह से मक्का और धान की फसल अंकुरित हो रही है। वही बारिश से फसल काली भी पड़ गई है। देखना यह होगा कि सरकार किसानों की मांग पर कोई कदम उठाती हैं या नहीं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m