रायपुर- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में बीती रात 15 जनवरी को देवेन्द्रनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक की गई. इस बैठक में आगामी 24 फरवरी को रायपुर में राजपूत समाज के एकत्रीकरण और समाज के उत्थान के निमित्त क्षत्रिय महाकुम्भ के आयोजन का निर्णय लिया गया. बैठक में आयोजन समिति का गठन, अतिथि सूची निर्माण और कार्यक्रम से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर सहमति ली गई. बैठक में राजपूत समाज के सम्पूर्ण विकास के लिए विस्तार से विचारों को संकलित किये गए.
सर्वसम्मति से गठित आयोजन समिति में 14 विभाग बनाये गए. प्रत्येक विभाग के लिए प्रभारी और सहयोगी सदस्य चयनित कर उन्हें दायित्व प्रदान किए गए. इन विभागों में विजन/मिशन निर्माण विभाग का प्रभार आरएन शाही, स्थल व्यवस्था विभाग का संयुक्त प्रभार राजेश सिंह और इंजी. आरपी सिंह, अतिथि सम्मान विभाग का संयुक्त प्रभार टीएन सिंह और विजय भंडारी, क्रिएटिव विभाग का अभिषेक, स्वास्थ्य विभाग का रोहित सिंह को जिम्मेदारी सौंपी. वहीं आवास/भोजन और साज-सज्जा का आईबी सिंह, प्रशासनिक कार्य का आरएन शाही, कार्यालय संचालन विभाग का संयुक्त प्रभार विकास राणा और अजीत सिंह, सुरक्षा / पंजीकरण विभाग का प्रभाकर सिंह और चन्दन सिंह, मीडिया विभाग का संयुक्त प्रभार मनीष तोमर, अजर सिंह(मुंगेली) और पूरन सिंह को दिया गया. संपर्क/प्रचार-प्रसार और गतिविधि विभाग का प्रभार प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र तोमर को सौपा गया और सहयोगी के रूप में आलोक परिहार, नैन सिंह परिहार, आर.पी सिंह, सरस्वती शाही, अनु सिंह, अनीता सिंह, नीलम सिंह साथ ही सभी जिला समन्वयक तोमर के साथ आगामी रूप-रेखा तैयार करेंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र तोमर ने कहा कि “क्षत्रिय महाकुम्भ-2019” की तैयारी में राजपूत समाज के सभी लोगों का समर्पण आवश्यक है. गठित विभाग अपनी अलग-अलग बैठक करेंगे, ताकि सभी तथ्यों को समेत कर एक अमृरूपी विचार से कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जा सके. अपने समाज के सभी संगठनों से संपर्क साधकर उनका साथ लेकर ही कार्य किया जाएगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैं आपसे समाज के प्रति आपकी निष्ठा और एकता मांगता हूं. बैठक को नैन सिंह परिहार, आरएन शाही ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन मनीष सिंह तोमर ने किया.
इस बैठक में आरएन शाही, इंजी. आरपी सिंह, टीएन सिंह, आईबी सिंह,विजय भंडारी, राजेश सिंह, बिलासपुर से महेंद्र प्रताप सिंह, नैन सिंह परिहार और तिलक ठाकुर, मुंगेली से आलोक परिहार और अजर सिंह, जांजगीर से नुतेंद्र, शुभम, वीरू, देवराज और आशु सिंह, रायगढ़ से चन्दन सिंह, भिलाई से ब्रजेश सिंह, संजय सिंह राठौड़ और बबलू सिंह, नरेंद्र सिंह ठाकुर, अभिषेक, रोहित सिंह, सोनू सिंह, वृजेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, प्रभाकर सिंह, त्रिभुवन सिंह, पूरन सिंह, अनु सिंह, अनीता सिंह, रणजीत सिंह राठौड़ , गोविन्द सिंह राणावत, करण सिंह राठौड़, तन सिंह, श्री ठाकुर, अतुल बघेल, महेश सिंह, विशाल ठाकुर, राहुल ठाकुर सहित कुल 45 सदस्य उपस्थित थे.