सुशील सलाम,कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया है. अंतागढ़ के खेल मैदान में आज दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. बस्तर के आईजी पुलिस विवेकानंद सिन्हा और विधायक अनूप नाग ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. कांकेर जिले के 170 टीमों ने हिस्सा लिया है और दो दिनों तक अंतागढ़ में ओपन चैलेंज कबड्डी प्रतियोगिता का नागरिक आनंद उठाएंगे.

विधायक अनूप नाग ने कहा कि बस्तर में पुलिस प्रशासन ने खेल को बढ़ावा देने के लिए बेहतर काम किया है. वहीं बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि कबड्डी प्रतियोगिता से बस्तर में माओवाद का खात्मा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की रक्षक है और संरक्षक भी है. बस्तर की जनता पुलिस के साथ है.

अंतागढ़ जैसे इलाके में पुलिस ने खेल और खिलाड़ियों को बेहतर मौका देने के लिए आयोजन किया है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. कांकेर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभद्रा सलाम भी बतौर खिलाड़ी कबड्डी खेलने मैदान पर उतरीं थीं.