Bahraich violence update. हरदी थाना क्षेत्र के महसी महाराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ बवाल तुल पकड़ता जा रहा है. क्षेत्र में तनाव का माहौल है. सीएम भी इस मामले को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं. वहीं इसमा मामले में 6 नामजद लोगों समेत 10 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया है. वहीं 30 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. मामले में लगातार नेताओं को बयान सामने आ रहे हैं. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों इशारों में योगी सरकार पर निशाना साधा है.

X पर पोस्ट करते हुए अखिलेश ने लिखा है कि- ‘चुनाव का आना और साम्प्रदायिक माहौल का बिगड़ जाना, ये इत्तफ़ाक़ नहीं है. जनता सब समझ रही है. हार के डर से हिंसा का सहारा लेना किसकी पुरानी रणनीति है, सब जानते हैं. ये उप चुनाव की दस्तक है. दिखावटी क़ानून-व्यवस्था की जगह अगर सरकार सच में पुख़्ता इंतज़ाम करे तो सब सही हो जाएगा लेकिन ऐसा होगा तब ही जब ये सरकार चाहेगी.’

इसे भी पढ़ें : बहराइच में स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल! शव को चारपाई पर लेकर निकल पड़ी भीड़, क्षेत्र में तनाव, हाथ में रिवॉल्वर लेकर सड़क पर उतरे ADG, देखें Video

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी भी हिंसा को लेकर एक्शन में हैं. उन्होंने मामले को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात की जानकारी ली. सीएम ने अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर लखनऊ से सीनियर अफसर बहराइच सकते हैं.

माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं

मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन का कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहना चाहिए और धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराया जाए. सीएम ने जनता को सुरक्षा की गारंटी देते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजदूगी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं. सीएम ने यह भी कहा कि जिनकी लापरवाही से इस प्रकार की घटना घटित हुई, उनकी पहचान की जाए और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.