रायपुर-पुलिस कर्मियों के कल्याण एवं समस्याओं के निराकरण हेतु डीजीपी द्वारा गठित कमेटी ने आज अपनी रिपोर्ट डीजीपी डीएम अवस्थी को सौंप दी है.कमेटी की अध्यक्ष नेहा चंपावत ने आज कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी.गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक नेहा चम्पावत की अध्यक्षता में समिति गठित की कई थी,जिसे पुलिसकर्मियों की समस्याओं का अध्ययन कर उनके कल्याण के लिये किये जाने वाले उपायों पर सुझाव देने कहा गया था.
समिति द्वारा प्रदेश के सभी जिलों, सशस्त्र बल इकाईयों, प्रशिक्षण शालाओं एवं अन्य इकाईयों से उक्त संबंध में अभिमत/सुझाव प्राप्त किया गया और राज्य के सभी इकाईयों के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष में चर्चा कर पुलिस कर्मियों की समस्या एवं उनके कल्याण हेतु अभिमत/सुझाव प्राप्त किया गया. इन सभी अभिमत और सुझावों को कम्पाइल कर कमेटी ने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है. अब इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य शासन पुलिसकर्मियों के कल्याण के संबंध में नीतिगत निर्णय ले सकती है.
उक्त सुझावों के आधार पर समिति के अध्यक्ष उप पुलिस महानिरीक्षक (अपराध अनुसंधान विभाग) नेहा चम्पावत द्वारा अपनी अनुसंशा तैयार कर आज 16 जनवरी 2019 को पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी को सौंपा गया. इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम डॉ लाल उमेंद सिंह, पुलिस अधीक्षक एस.आई.बी. डी. रविशंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. बी. एस. चौहान उपस्थित थे.