स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज में दो मुकाबले खत्म हो चुके हैं, सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी, सीरीज के दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी, और इस तरह से वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है, इसके साथ ही सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अब फाइनल मैच की तरह हो गया है।
सीरीज के दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली के शतक, धोनी के अर्धशतक की जहां जमकर तारीफ हो रही है, तो वहीं इसी मैच में इस खिलाड़ी ने भी आखिरी में आकर छोटी ही सही, लेकिन उपयोगी पारी खेली, वो काम किया, जो उन्हें टीम प्रबंधन ने सौंपी है, एक तरह से कहा जाए तो टीम की जीत में इनका भी अहम योगदान रहा।
दरअसल दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेली, और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अपना अहम योगदान दिया।
मैच फिनिशर की भूमिका शानदार अंदाज में निभाने के बाद दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया में अपनी बल्लेबाजी ऑर्डर को लेकर खुलकर कहा।
दिनेश कार्तिक के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मैच फिनिशर की भूमिका सौंपी है, कार्तिक ने कहा मैं इसका लगातार अभ्यास भी कर रहा हूं, इस पर काम कर रहा हूं, ये काफी अहम कौशल होता है, जहां आपको दिमागी तौर पर शांत रहने की जरूरत होती है, एक्सपीरियंस भी इसमें काफी काम आता है, एक तरह से देखा जाए तो क्रिकेट में ये काम काफी मुश्किल होता है, लेकिन मैच खत्म करके विजेता टीम की ओर होना अपने आप में शानदार होता है।
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि टीम प्रबंधन मुझे मेरी भूमिका के बारे में बता चुकी है, और वो चाहते हैं कि मैं अपना इसमें बेस्ट करूं, वे मुझे इसके लिए सपोर्ट भी कर रहे हैं, वो मुझे बता चुके हैं कि मैं इसी नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा।
गौरतलब है कि जिस तरह से दिनेश कार्तिक को छठवें नंबर पर बल्लेबाजी कराया जा रहा है, और उन्हें उनकी भूमिका के बारे में भी समझा दिया गया है, ऐसे में एक बात तो साफ है कि सेलेक्टर्स उन्हें आगामी वर्ल्ड कप 2019 की टीम में देख रहे हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दिनेश कार्तिक मैच फिनिशर की भूमिका में खुद को कितना साबित कर पाते हैं।