Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में 2021 की SI (सब-इंस्पेक्टर) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक विवाद लंबे समय से गर्माया हुआ है। एक तरफ भर्ती को रद्द करने की मांग की जा रही है, जबकि दूसरी तरफ इसके खिलाफ भी आवाजें उठ रही हैं।
सांसद राज कुमार रोत और राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भर्ती को रद्द न करने की अपील की है, जबकि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार पेपर लीक के कारण भर्ती रद्द करने की मांग करते रहे हैं। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) इस मामले की जांच कर रही है, कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन मुख्य सवाल अब भी बना हुआ है – क्या SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी?

कमिटी ने सौंपी गृह विभाग को रिपोर्ट
हाल ही में कैबिनेट सब-कमिटी ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है। कमिटी के सदस्यों ने SI भर्ती 2021 में गड़बड़ियों की पुष्टि की है और अधिकांश सदस्य भर्ती को रद्द करने के पक्ष में दिखाई दिए हैं। गृह विभाग अब कानूनी पहलुओं का अध्ययन करेगा, जिसके बाद ही भर्ती रद्द करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
CM के विदेश दौरे के बाद होगा फैसला
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही SI भर्ती को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जर्मनी रवाना होने से पहले कमिटी ने अपनी सिफारिशों और रिपोर्ट की बारीकियां मुख्यमंत्री से साझा की थीं। कमिटी के संयोजक मंत्री जोगाराम पटेल ने इस पेपर लीक को “कलंकित करने वाला” मामला बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की साख पर बुरा असर डाला है। डमी कैंडिडेट्स का शामिल होना और RPSC के सदस्यों की संलिप्तता बेहद गंभीर है।
और गिरफ्तारियां संभव
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि इस मामले की जांच में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं, और अब तक आरोपियों की संख्या 100 से अधिक हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले सप्ताह इस मामले में कुछ सकारात्मक खबर आने की संभावना है। राज्य सरकार इस पेपर लीक मामले को गंभीरता से ले रही है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अब सबकी नजरें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वापसी और सरकार के फैसले पर टिकी हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की कब होगी सुनवाई? धरने पर बैठे कर्मचारी बोले- जब तक मांगें नहीं होगी पूरी तब तक जारी रहेगा प्रदर्शन
- Pahalgam Terror Attack: इंदौर लाया जा रहा है सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर, CM डॉ मोहन ने परिजनों से की मुलाकात, कहा- दुख की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ
- Bihar News: कविता ने बढ़ाया बक्सर का मान, दूसरे अटेम्प्ट में हासिल की यूपीएससी परीक्षा में ये रैंक
- Terrorist attack in Pahalgam : आतंकियों ने की रायपुर के कारोबारी की हत्या, CM साय ने फोन पर दिनेश की पत्नी से बात कर बंधाया ढांढस, हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
- जिम में क्यों खत्म हो रही जिंदगी ? लल्लूराम डॉट कॉम ने की फिटनेस सेंटर की पड़ताल, अचानक आ रहे हार्ट अटैक पर जानें एक्सपर्ट की राय