Rajasthan SI Paper Leak: राजस्थान में 2021 की SI (सब-इंस्पेक्टर) भर्ती परीक्षा का पेपर लीक विवाद लंबे समय से गर्माया हुआ है। एक तरफ भर्ती को रद्द करने की मांग की जा रही है, जबकि दूसरी तरफ इसके खिलाफ भी आवाजें उठ रही हैं।
सांसद राज कुमार रोत और राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने भर्ती को रद्द न करने की अपील की है, जबकि कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लगातार पेपर लीक के कारण भर्ती रद्द करने की मांग करते रहे हैं। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) इस मामले की जांच कर रही है, कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं, लेकिन मुख्य सवाल अब भी बना हुआ है – क्या SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी?

कमिटी ने सौंपी गृह विभाग को रिपोर्ट
हाल ही में कैबिनेट सब-कमिटी ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट गृह विभाग को सौंप दी है। कमिटी के सदस्यों ने SI भर्ती 2021 में गड़बड़ियों की पुष्टि की है और अधिकांश सदस्य भर्ती को रद्द करने के पक्ष में दिखाई दिए हैं। गृह विभाग अब कानूनी पहलुओं का अध्ययन करेगा, जिसके बाद ही भर्ती रद्द करने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
CM के विदेश दौरे के बाद होगा फैसला
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही SI भर्ती को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जर्मनी रवाना होने से पहले कमिटी ने अपनी सिफारिशों और रिपोर्ट की बारीकियां मुख्यमंत्री से साझा की थीं। कमिटी के संयोजक मंत्री जोगाराम पटेल ने इस पेपर लीक को “कलंकित करने वाला” मामला बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) की साख पर बुरा असर डाला है। डमी कैंडिडेट्स का शामिल होना और RPSC के सदस्यों की संलिप्तता बेहद गंभीर है।
और गिरफ्तारियां संभव
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि इस मामले की जांच में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं, और अब तक आरोपियों की संख्या 100 से अधिक हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले सप्ताह इस मामले में कुछ सकारात्मक खबर आने की संभावना है। राज्य सरकार इस पेपर लीक मामले को गंभीरता से ले रही है और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अब सबकी नजरें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वापसी और सरकार के फैसले पर टिकी हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने डायरी-कैलेंडर का किया विमोचन, बजट सत्र की तिथियां घोषित, कहा -बजट सत्र के दौरान आम जनता से जुड़े सवालों पर सरकार देगी जवाब
- 3 फरवरी को आएगा बिहार का बजट: 27 फरवरी तक चलेगा विधानसभा सत्र, एक क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल
- ‘अब्दुल’ की गलती यह है कि वह भारतीय मुसलमान हैं’, बैतूल में निजी ‘स्कूल भवन’ पर बुलडोजर एक्शन की ओवैसी-इमरान प्रतापगढ़ी ने की निंदा, मदरसा बनाने की उड़ी थी अफवाह
- महाराष्ट्र चुनाव 2026: एआईएमआईएम नेअपने ही रिकॉर्ड तोड़े! संभाजीनगर में 14 सीटों पर आगे
- थाना प्रभारी के खिलाफ CCTV फुटेज के साथ की गई शिकायत, विकलांग दुकानदार के साथ मारपीट का आरोप…

