विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक प्रस्तावित है. 25 और 26 अक्टूबर को होने वाली आरएसएस की ये बैठक मथुरा के परखम गांव में होगी. इस बैठक में संघ चालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सभी सह सरकार्यवाह और अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे. देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी. विजयादशमी पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विचारों और संबोधन के महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होनी है.
2025 में 100 साल का हो जाएगा आरएसएस
साल 2025 में आरएसएस की स्थापना के सौ साल पूरे हो जाएंगे. परखम गांव में होने वाली इस बैठक में इस संबंध में तय किए गए संगठनात्मक लक्ष्यों को विजयादशमी 2025 तक पूरा करने पर भी विचार-विमर्श होगा.
संगठन विस्तार पर होगी चर्चा
संगठनात्मक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए भी इस कार्यकारी बैठक में मसौदा रखा जाएगा, जबकि इसकी पूर्ति और सदस्यों की संख्या में इजाफा के साथ हिन्दू जागृत कार्यक्रम को भी फैलाने पर विचार विमर्श होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक