क्या फ्लाइट उड़ाने वाले पायलट्स नहीं लगा सकते परफ्यूम...

हवाई यात्रा के समय पायलट या फिर एयरहोस्टेज परफ्यूम नहीं लगा सकते.

पायलटों को हर समय पूरी तरह से सतर्क रहना होता है.

तेज खुशबू से उनका ध्यान भटक सकता है और यह हवाई यात्रा के लिए खतरा बन सकता है.

साथ ही हवाई यात्रा से पहले पायलटों का अल्कोहल टेस्ट किया जाता है.

परफ्यूम में अक्सर अल्कोहल होता है, जो इस टेस्ट के परिणामों को प्रभावित कर सकता है.

अगर टेस्ट में गलत परिणाम आए तो पायलट को बेवजह परेशानी हो सकती है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के वक्त शूटर्स ने क्यों रखे थे Pepper Spray?