रायपुर- प्रदेश में संविदा पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों के संबंध में हाल में राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के संबंध में भ्रम की स्थिति पर सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि शासन का यह आदेश केवल संविदा पर काम कर रहे उन अधिकारी-कर्मचारियों के लिये है,जो सेवानिवृत्त होने के बाद भी संविदा नियुक्ति लेकर काम कर रहें हैं. ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों की उपयोगिता की जांच कर इन्हें पद से हटाने पर राज्य शासन विचार कर रहा है.
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शासन का यह आदेश उन संविदाकर्मियों पर लागू नहीं होगा,जो अलग- अलग विभागों द्वारा निकाले गये संविदा भर्ती के तहत नियुक्त किये गये थे.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राज्य शासन ने एक आदेश जारी किया था,जिसमें संविदा पर काम कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को 15 दिनों के भीतर पद से हटाने की बात कही गई थी. राज्य शासन के इस आदेश के बाद उन संविदा कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति बन गई थी,जो पढ़ने-लिखने के बाद विधिवत परीक्षा और इन्टरव्यू देकर अलग-अलग विभागों में संविदा पर नियुक्त किये गये थे और ऐसे सैकड़ों कर्मचारी पिछले कई सालों से संविदा पर काम कर रहें हैं. संविदा कर्मचारियों के मन में फैले इस भ्रम को दूर करने के लिये राज्य शासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे संविदा कर्मी पूर्व की भांति अपना काम करते रहेंगे.