रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली में कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अपने कुकर्मों को छुपाने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दोष मढ़ रही है. ’15 सालों तक अराजकता का परिणाम है कि जनता ने नकारा है. जिन कार्यकर्ताओं ने सत्ता तक पहुंचाया आज उसे ही गलत बोल रहे हैं’ बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं को हार का कारण बताया था.

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस कोषाध्यक्ष अहमद पटेल से भेंट कर लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इसके अलावा संगठन को लेकर बड़े नेताओं से बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि आगामी समय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बस्तर और रायपुर दौरे पर आएंगे.

सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर में भाजपा के पूर्व विधायकों की सुरक्षा हटाए जाने के संबंध में कहा कि रमन सिंह 15 साल सत्ता में रहे, उन्हें अच्छे से पता है कि ये सब एक सामान्य प्रक्रिया है. सुरक्षा किसे देनी है किसे नहीं, ये सब सुरक्षा अधिकारी देखते हैं. ये सामान्य प्रक्रिया है. आंकलन वो करते हैं कि किन्हें सुरक्षा की आवयश्कता है किसे नहीं. रमन सिंह क्यों भूल जाते हैं कि हमारी भी तो सुरक्षा हटाई गई थी.   कैग रिपोर्ट की कार्रवाई पर सीएम ने कहा कि जांच तो एजेंसी करेगी. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. रायपुर में हुई एक युवती से दुष्कर्म की घटना को सीएम बघेल ने दुर्भाग्यजनक बताया है.