Rohit Sharma PC: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test Series) के बीच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले 15 अक्टूबर को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की प्लेइंग 11 और गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा किया है. रोहित ने ये भी साफ कर दिया की जिस माइंडसेट के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टीम खेलेगी, उसी प्लानिंग के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया इंडिया मैदान में उतरेगी.
रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें (IND vs NZ Test Series)
- प्लेइंग इलेवन पर क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने कहा कि प्लेइंग इलेवन का फैसला मैच की सुबह पिच की स्थिति और मौसम को देखकर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में बारिश हो रही है और पिच को कवर किया गया है, इसलिए अंतिम फैसला मैच के दिन लिया जाएगा.
- 2 या 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है टीम
रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि भारत बेंगलुरु टेस्ट में कम से कम दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगा और परिस्थितियों के अनुसार तीन स्पिनर भी खेल सकते हैं. उन्होंने यह भी साफ किया है कि 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के साथ खेलने का विकल्प भी खुला रखा है. बारिश के चलते भारत अपनी गेंदबाजी लाइन-अप में कुछ बदलाव कर सकता है.
- शमी की फिटनेस पर रोहित ने दिया ये जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनके घुटनों में सूजन है. शमी फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में डॉक्टरों और फिजियो की देखरेख में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका चयन मुश्किल है.
- बुमराह को लेकर क्या बोले रोहित?
जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाये जाने के बारे में रोहित ने कहा ‘वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने बहुत ज्यादा कप्तानी नहीं की है, लेकिन मैंने उनसे जो भी चर्चा की है, वह हमेशा गेंदबाजी समूह, गेंदबाजों या मैच के दौरान किसी भी चीज के लिए तैयार रहते हैं. उनका साथ होना अच्छा है.’
- न्यूजीलैंड से चुनौती पर क्या बोले रोहित
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड टीम से चुनौती के सवाल पर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा ‘हमारे लिए, हर टीम अलग-अलग चुनौतियां लेकर आती है. हमने उनके खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है और उनके खिलाड़ियों और उनकी ताकत और कमजोरियों को जानते हैं. हमारे लिए यह उद्देश्य है कि हम अपनी पिछली सीरीज से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं.’
न्यूजीलैंड का भारत दौरा (IND vs NZ Test Series)
16 अक्टूबर: पहला टेस्ट, बेंगलुरु
24 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
1 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
कप्तान- रोहित शर्मा
उप-कप्तान- जसप्रीत बुमराह
खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
रिजर्व खिलाड़ी-हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक