बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बाद करीबी दोस्त सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी और ज्यादा टाइट कर दी गई है. क्योंकि बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की मौत के पीछे लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम सामने आ रहा है. ये वहीं लॉरेंस बिश्नोई हैं, जिसने भाईजान को जान से मारने की धमकी दी थी. इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिश्नोई समाज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
पुराना वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का ये वीडियो काफी पुराना है. इस थ्रोबैक वीडियो में एक्टर एक इवेंट में पहुंचे थे. जिसमें बिश्नोई समाज के कामों की जमकर तारीफ करते नजर आए हैं. अब ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) जैकेट पहने हुए हैं और स्टेज पर खड़े होकर बिश्नोई समाज के पर्यावरण अधिवेशन में दुबई में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर को कह ते सुना जा सकता हैं कि ‘मैं इतना समझ गया हूं कि बिश्नोई समाज का प्यार ऐसा है कि जो एक बार पकड़ लेता है तो छोड़ेगा नहीं.’ Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
इनसे ऊंचा कोई बलिदान नहीं
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने आगे कहा कि – ‘मैं राजस्थान में पला बड़ा हूं. राजस्थान की मिट्टी से मुझे बहुत प्यार है. दाल बाटी चूरमा, केर सांगरी खा-खाकर बड़े हुए हैं. मेरे तो कई क्लासमेट बिश्नोई रहे हैं. पहली बार जब मुझे पता चला कि बिश्नोई समाज क्या है तो मैं चौंक गया. लोगों ने बहुत अलग-अलग मिशन के लिए अपनी जान दी है. उनके सलाम, लेकिन पेड़ों को बचाने के लिए जो बिश्नोई समाज का बलिदान है, उससे ऊंचा कोई बलिदान नहीं है. हम गाय का दूध निकालते हैं और अपने बच्चों को पिलाते हैं. ये दुनिया में केवल एक ही समुदाय है, जहां अगर हिरण मर जाता है तो उसके बच्चों को बिश्नोई हमारी माताएं अपनी छाती से लगाकर अपने बच्चे की तरह दूध पिलाती हैं और बच्चे की तरह ख्याल रखती हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
बता दें कि इस वीडियो को मुक्ती धाम मुकान नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. ये वीडियो 5 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – दुबई में बिश्नोई समाज के पर्यावरण सम्मेलन में संबोधित करते फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक