रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी सौगात दी है. उन्होंने केदारघाटी में विभिन्न कार्यों के लिए 1389.75 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृति दी है.

इसके अलावा राज्य योजना के तहत विकासखंड अगस्तमुनि में सारी गौचर के मध्य अलकनंदा नदी पर डबल लेन श्रेणी ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर सेतु और 2.50 किमी पहुंच मार्ग के निर्माण के लिए 17.71 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. राज्य योजना के तहत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है.

इसे भी पढ़ें- चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह: 14 अक्टूबर को 27000 लोगों ने किए ‘केदार बाबा’ के दर्शन, जानें बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के आंकड़ें

विकासखंड ऊखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-त्यूड़ी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग (8.50 किमी) के सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य के लिए 471.87 लाख रुपए के अलावा विकासखंड अगस्तमुनि में अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग (4.50 किमी) के सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य के लिए 365.07 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.

इसे भी पढ़ें- UK में ट्रेन डिरेल की साजिश? ट्रैक पर रखा 35 केवी लाइन का वायर, फिर लोको पायलट ने जो किया…