न्यामुद्दीन अली अनूपपुर। जिले के कोतमा जनपद पंचायत अध्यक्ष, सदस्य और सरपंचों ने कोतमा प्रभारी सीईओ और लेखापाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीईओ कोतमा और लेखपाल के तानाशाही रवैया, बजट पर मनमानी और विकास कार्यों पर अनदेखी के विरुद्ध में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और सरपंच आमरण अनशन में बैठ गए हैं।

आमरण अनशन में बैठे जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह, सदस्य और सरपंचों की मांग है कि जनपद पंचायत मद की राशियों से विकास कार्य प्रभारी सीईओ एवं प्रभारी लेखापाल के चलते नहीं हो रहा है। दोनों अधिकारी भ्रष्टचार में लिप्त है। उनकी मांगों में जनपद समिति द्वारा दी गई 15वें वित्त की 10 प्रतिशत राशि की 2022-23 एवं 23-24 दो वर्ष की कैशबुक बिल, व्हाउचर एवं सभी अभिलेख जब्त कर जांच कराई जाए। बिना प्रस्ताव के नियम विरूद्ध कुर्सी, टेबिल, पंखा, कूलर, क्रय कर भ्रष्टचार के सभी रिकार्ड जब्त कर जांच कराई जाए। वर्ष 2022-23 व 23-24 में राज्य शासन द्वारा दी गई वित्त में कार्यालय द्वारा किए गए भुगतान बिल, कैश बुक जब्त कर जांच की जाए। विष्णु गुप्ता प्रभारी लेखापाल के वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक की सभी अभिलेख जब्त कर जांच की जाए। लेखापाल और प्रभारी सीइओ को पद से मुक्त की मांग की है।

कमलनाथ ने राहुल गांधी से की मुलाकातः दिल्ली में कमलनाथ के आवास पर दो घंटे हुई चर्चा,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m