अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को जमानत मिल गई है। राजेश उर्फ़ राजू अग्रवाल ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि इस मामले में रिव्यू फ़ाइल कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि इनको न्याय संगत तरीके से वापिस पुलिस की कस्टडी में लिया है। हमारे प्रकरण में कोई दुष्प्रभाव न पड़े। 

6 फरवरी को हुआ था ब्लास्ट
6 फरवरी को हरदा के बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक चिंगारी उठी और देखते ही देखते भीषण विस्फोट हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इस विस्फोट में कई लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद पूरा शहर सहम गया।

13 लोगों की हुई थी मौत
ब्लास्ट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। कई लोगों के घर तक उजड़ गए। वहीं इस दर्दनाक घटना में 13 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 125 से अधिक लोग घायल हुए थे। विस्फोट के बाद सड़कों पर लाशें बिछ गई। गाड़ियां जल कर राख हो गई। लोगों के घर उजड़ गए।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m