सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। प्राचीन धूमेश्वर धाम मंदिर से निकली 1 हजार मीटर की चुनरी यात्रा का डबरा में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. यह यात्रा 16 अक्टूबर को रतनगढ़ माता मंदिर पर पहुंचेगी. जहां यह चुनरी चढ़ाई जाएगी. वहीं धर्म ध्वज यात्रा रतनगढ़ मंदिर से शुरू होकर दंदरौआ सरकार मंदिर पहुंचेगी. जहां ध्वज चढ़ाया जाएगा.
बता दें कि यह दोनों यात्रा सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने और लोगों में भक्ति भावना जगाने के लिए निकाली जा रही है. जिसमें धूमेश्वर धाम मंदिर से पैदल यात्रा कर हजारों की संख्या में भक्त सम्मिलित हो रहे हैं. यात्रा का पढ़ाव आज रात को पिछोर कस्बे में परिषद की अध्यक्ष रामजानकी राजेश पंडा के निवास स्थल पर होगा. जहां सुंदर कांड और भंडारे का आयोजन भी भक्तों के लिए किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट केस: मुख्य आरोपी को मिली जमानत, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी याचिका
16 अक्टूबर को सुबह यात्रा पिछोर कस्बे से शुरू होकर शाम तक रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचेगी. यह पूरी यात्रा लगभग 70 किलो मीटर का सफर तय करेगी. यात्रा में मुख्य रूप से धूमेश्वर धाम के महंत अनिरुद्धवन महाराज भी पैदल यात्रा कर चल रहे हैं. जिनका अनेकों स्थान पर भक्त स्वागत कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- करंट लगने से नाबालिग की मौत, सुबह दोस्तों के साथ खेत के रास्ते घूमने निकला था बच्चा
महंत बताते हैं कि लोगों को धर्म और आस्था के प्रति जोड़ने के लिए यह चुनरी यात्रा धूमेश्वर मंदिर से रतनगढ़ माता मंदिर और रतनगढ़ माता मंदिर से धर्म ध्वज यात्रा शुरू होगी. महिलाएं बच्चे और पुरुष सभी इस चुनरी यात्रा में शामिल होकर चुनरी को और ध्वजों को लेकर चल रहे हैं. 3 दिन की यह यात्रा रखी गई है और सभी यात्रा में शामिल भक्त आनंद और उत्साह से भरे हुए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक