पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. मैनपुर परिक्षेत्र के सिहार, छिंदौला,लुठापारा, लेडी बहारा समेत आसपास के दर्जनभर गांव में पिछ्ले 15 दिनों से हाथियों का आतंक है. इन गांव में हाथियों का दल किसानों के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. कई लोगों के मकान भी तोड़ डाले हैं और वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याएं नहीं सुनी तो पंचायत प्रतिनिधि घनश्याम नागेश, दुलेश्वरी नागेश, डिगेश्वरी समेत कई ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव के पैरी सदन निवास पहुंच कर आपबीती बताई.
ग्रामीणों ने बताया कि पखवाड़ेभर से बाल बच्चे के साथ वे पक्के मकान के छतों में दोपहर 3 बजे के बाद जान बचाने चढ़ जाते हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे, किसानी काम ठप पड़ा है. विभाग के अफसर केवल आना-जाना कर खाना पूर्ति कर रहे हैं. ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद आज विधायक ध्रुव पहुंचविहीन इलाके के लिए बाइक से निकले. 20 किमी से भी ज्यादा के इस सफर में विधायक को नदी-नाला पार करना पड़ा. उनके साथ स्थानीय नेता भी मौजूद थे.
उन छतों पर चढ़े विधायक, जहां भयभीत ग्रामीण दिन काट रहे
सूचना के बाद विधायक सुबह से प्रभावित गांव पहुंचकर बर्बाद फसल, मकान को देखा. छत पर चढ़कर समझने की कोशिश की कि जान बचाने किस तरह घंटों ग्रामीण यहां गुजारा कर रहे हैं. विधायक से छिंदौला के हाथी मित्र दल भी मिले. अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें बगैर श्रमिक के भुगतान किए विभाग पिछले 9 माह से जोखिम भरा काम में लगा रखा है. सभी की समस्या सुनने के बाद विधायक ने ग्रामीणों को स्थाई समाधान का भरोसा दिलाया है. सायरन, टार्च, मशाल और आवश्यक मुआवजा की मांग को लेकर जल्द ही वन मंत्री से भेंट करने की बात विधायक ने कही है.
विधायक ने सुना ग्रामीणों का दर्द
सूचना के बावजूद रेंजर छबिलाल ध्रुव वन अमले के साथ विधायक की मौजूदगी वाले गांव पहुंचे. ग्रामीणों का दर्द सुन चुके विधायक ने सुरक्षा के उपाय और बर्बाद हो चुके धान-मक्का के फसल के मुआवजा की जानकारी ली. अफसर ग्रामीणों के सामने नियमित आने की बात कहते दिखे तो भड़के ग्रामीणों ने विभाग की दलील को झूठा बताया. यह भी कह दिया कि ये लोग केवल मुर्गा मटन खाकर मजा उड़ाने आते हैं, हमारी तकलीफ से उन्हें कोई वास्ता नहीं रहता.
विधायक बोले – वन मंत्री से मिलकर ग्रामीणों को दिलाएंगे राहत
इस मामले में बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने कहा, सूचना मिलने पर आज मैं पहुंचविहीन व हाथी प्रभावित इलाका बाइक से पहुंचा. हालात दयनीय है. ताजुब की बात है कि हाथी प्रभावित इलाके के लिए पैकेज के बावजूद ग्रामीणों को वन विभाग राहत दिलाने में नाकाम साबित हो रहा है. मेरे क्षेत्र के ग्रामीणों के दर्द से रूबरू हुआ हूं, जिसे राजधानी पहुंचकर वन मंत्री केदार कश्यप को बताऊंगा. जल्द ही प्रभावित इलाके में राहत की मांग पूरी करने सरकार के समक्ष मांग रखूंगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक