Nayab Singh Saini: हरियाणा (Haryana) में लगातार तीसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनने जा रही है। मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट के चेहरे तय होना बाकी है। इससे पहले ही आज अखबारों में हरियाणा सरकार का एक विज्ञापन चर्चा में आ गया है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की तस्वीर है और मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण को लेकर आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही समय- तारीख और जगह भी बताई गई है।

बड़ी खबरः उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण से चंद घंटे पहले लिया बड़ा फैसला, ये है वजह- Omar Abdullah Oath Ceremony

बता दें कि पंचकूला में आज (16 सितंबर) को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक के लिए पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। दोनों केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में यह बैठक होगी। इसके बाद नए सीएम के नाम का ऐलान होगा। वहीं विज्ञापन से साफ लग रहा है कि बैठक बस औपचारिकता मात्र रह गया है।

‘पेजर को उड़ा सकते हैं तो EVM भी हैक हो सकती…’, जानें चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने क्या दिया जवाब

हरियाणा सरकार के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सैनी की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का पूरा कार्यक्रम जारी किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी हाईकमान एक बार फिर सैनी पर भरोसा करने जा रहा है। अब तक मुख्यमंत्री पद की दौड़ में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सात बार के विधायक अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह का नाम चल रहा था।

जम्मू-कश्मीर में आज से ‘ उमर अब्दुल्ला राज’, 9 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ, 50 विपक्षी नेताओं को मिला आमंत्रण- Omar Abdullah Oath Ceremony

हरियाणा सरकार के विज्ञापन में क्या लिखा है….

अखबारों में दिए विज्ञापन में हरियाणा सरकार का लोगो छपा है। शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश है. इसमें लिखा, ”मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है। विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सैनी की तस्वीर है। विज्ञापन में आगे लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह।आप सभी सादर आमंत्रित हैं। दिनांक- 17 अक्टूबर, 2024. समय: प्रात: 11 बजे. स्थान: दशहरा ग्राउंड, सेक्टर 5, पंचकूला. फिर एक बार, डबल इंजन सरकार। इस विज्ञापन को सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

भारत-कनाडा विवाद में अब अमेरिका भी कूदा, कहा- ‘भारत को करना चाहिए…’,- India-Canada Relation

सैनी कैबिनेट में 4 महिलाएं बन सकती हैं मंत्री

रियाणा की सैनी कैबिनेट में ‘नारी शक्ति’ की झलक देखने को मिलेगी। कैबिनेट में 4 महिला विधायकों को जगह मिल सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट मंत्री की रेस में देश की सबसे अमीर महिला विधायक सावित्री जिंदल के अलावा अटेली से विधायक आरती राव, तोशाम से विधायक श्रुति चौधरी और राई से विधायक कृष्णा गहलावत कैबिनेट में शामिल होने की दौड़ में सबसे आगे हैं।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H