Cricket Records: विराट कोहली…क्रिकेट की दुनिया में इस वक्त के टॉप 5 बल्लेबाजों में शुमार हैं. टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले किंग कोहली का करियर ऐतिहासिक रहा है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया. वो फिलहाल 80 इंटरनेशनल शतकों के साथ खेल रहे हैं, फैंस को उम्मीद है कि वो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का 100 शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. इससे पहले कोहली के लिए एक महारिकॉर्ड सिरदर्द बना हुआ है. कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 4 कदम दूर हैं, लेकिन इसे तोड़ना बेहद मुश्किल है, आइए जानते हैं क्या है ये खास रिकॉर्ड….
यह रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी लगाने का है, जो फिलहाल सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज ब्रैडमैन का करियर 1928 से 1948 तक रहा. इस दौरान उन्होंने 12 दोहरे शतक ठोके थे. वो ऐसे बैटर थे, जिन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए चुनौती होती थी. ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को अब तक कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है. विराट कोहली 4 कदम दूर हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ना उनके लिए किसी सपने की तरह है. Read More: IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी खबर, पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज
टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट
टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने की लिस्ट में विराट कोहली 5वें स्थान पर हैं. कोहली ने अब तक 115 टेस्ट मैचों में 7 डबल सेंचुरी बनाई हैं. उनके ऊपर इंग्लैंड के वॉल्टर हैमंड का नाम आता है, जिनके नाम भी 7 डबल सेंचुरी हैं.
तीसरे, और दूसरे नंबर पर कौन?
टेस्ट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुर बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने 9 डबल सेंचुरी जमाई हैं. दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिनके नाम 11 डबल सेंचुरी हैं. वह ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से महज 1 कदम दूर रह गए.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली पर नजरें
विराट कोहली ने अपने सभी डबल शतक टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में विराट कोहली से बड़ी पारियों की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, हाल के समय में कोहली बड़े स्कोर नहीं बना पाए हैं, जैसा कि बांग्लादेश के खिलाफ देखा गया. अब 16 अक्टूबर से शुरू हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में देखना दिलचस्प होगा कि कोहली कैसे प्रदर्शन करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक