संभल. रंगदारी मामले में पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि नेता प्लाट पर निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे था. नेता पर निर्माण के बदले रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने विजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि शर्मा पर पहले से ही 6 केस दर्ज हैं.

मामला जनपद के संभल कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर टांडा गांव के रहने वाले देशराज सिंह ने शनिवार को जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कराया था. शिकायत में कहा गया था कि 22 दिसंबर 2014 को उन्होंने गांव के श्यामलाल से जमीन खरीदी थी. जिसकी अब बाउंड्री बनवा दी है. अब वहां वो अन्य निर्माण कार्य करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष, उनके भाई सुभाष शर्मा और साथी सुधीश शर्मा समेत एक अन्य व्यक्ति मौके पर निर्माण कराने के लिए पांच लाख रुपये रंगदारी मांग रहे हैं. शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें : विधायक योगेश वर्मा की पिटाई मामले में अवधेश और उनकी पत्नी समेत कई लोगों के खिलाफ FIR, घटना के 6 दिन बाद दर्ज हुई शिकायत

तलाश कर रही थी पुलिस

आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार शाम को कांग्रेस नेता विजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक शनिवार को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी.