लखनऊ. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बहराइच से हत्याकांड के चौथे आरोपी हरीश कुमार को मुंबई पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. बहराइच के गंडारा गांव से हरीश की गिरफ्तारी हुई. आरोपी हरीश को 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि शूटर धर्मराज के भाई से भी पूछताछ जारी है. हत्याकांड में अबतक 4 लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी है. जबकि जीशान और शूटर शिव की तलाश मुंबई पुलिस कर रही है. शिव ने इंस्टाग्राम पर “यार तेरा गैंगस्टर है जानी” लिखा था. शिव हमेशा गैंगस्टर वाले वीडियो स्टेटस पर लगाता था.
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : अब मिल्कीपुर में भी होगा उपचुनाव? बाबा गोरखनाथ ने वापस ली अवधेश प्रसाद के खिलाफ दायर याचिका
यू-ट्यूब से सीखी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, धर्मराज का भाई अनुराग भी पुलिस हिरासत में लिया गया है. हरीश कुमार ने हमलावरों को पैसा मुहैया कराया था. गंडारा गांव में 3 लोगों के खाते में 50-50 हजार आए. जिनके खातों में पैसा आया वो लोग अभी फरार हैं. मुंबई पुलिस बैंक खातों को लेकर भी जांच कर रही है. शूटर्स ने 3 माह पहले बाबा की हत्या का प्लान बनाया था. यू-ट्यूब से फायरिंग सीखी और कई बार बाबा के घर गए थे.
12 अक्टूबर की रात हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे बेटे जीशान के बांद्रा में बने दफ्तर में थे. बाहर निकलते ही उन पर 6 गोलियां चलाई गईं थीं. वारदात के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. चौथा आरोपी हरीश बालकराम 15 अक्टूबर को बहराइच से पकड़ा गया. 3 अब भी फरार हैं. मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली है.
इसे भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट, क्राइम ब्रांच सलमान खान के करीबियों की इकट्ठा करेगी जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक