अमृतसर. निहंग के विरोध के बीच कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। कपल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा को लेकर याचिका दायर है, जिसमें उन्होंने अपनी जान-माल की सुरक्षा मांगी है। यह याचिका उन्होंने निहंग के द्वारा किए गए विरोध को देखते हुए दायर की है।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के वीडियो को लेकर भारी हंगामा मचा है। उनके वीडियो पर आपत्ति करते हुए बाबा बुड्ढा दल के निहंगों ने नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही निहंगों ने कहा था कि अगर वह वीडियो डिलीट नहीं करता तो उसके खिलाफ वह सख्त एक्शन लेंगे। वह जेल जाने से नहीं डरते, वह इस मामले को लेकर रोष जाहिर रखेंगे। निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा कपल को 18 अक्टूबर तक अपने सभी वीडियो डिलीट करने को कहा है और अगर वह ऐसा नहीं करते तो वह खुद एक्शन लेंगे।
इतना ही नहीं निहंगों ने
कुल्हड़ पिज्जा कपल के रेस्टोरेंट के बाहर आकर हंगामा किया था और अल्टीमेटम भी दिया। वह अपने वीडियो अगर डिलीट नहीं करते हैं तो वह फिर से रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस सब से परेशान हो कर कपल ने इसकी के लिए हाई कोर्ट ने अपील की है।

सहज अरोड़ा ने आगे कहा कि मैं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार यह भी कहना चाहूंगा कि हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए। प्रशासन से भी यही मेरी अपील है कि वह हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। बार-बार हमारे रेस्टोरेंट के बाहर इस तरह का माहौल न बने, हमें हरासमैंट न महसूस करनी पड़े।
- इसलिए बंगाल में भी है ‘SIR’ की जरुरत : बांग्लादेश के नेता ने बंगाली लड़की से की शादी, फिर बनवा लिया वोटर कार्ड… साजिश का खुलासा होने पर EC के अधिकारियों के भी उड़े होश
- रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरलः जनपद अधिकारी और सचिव की बातचीत में 4 ग्राम पंचायतों से 10-10 लाख मांगने का दावा
- नदी में बह रहे थे बैल, बचाने के लिए किसान ने लगा दी जान की बाजी, खुद डूबने लगा तो सींग से बचाकर अदा किया फर्ज, देखें Video
- मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी ने की मुलाकात, ग्रामीण विकास और माओवादी क्षेत्रों की प्रगति पर हुई चर्चा
- तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों का चरणबद्ध प्रदर्शन 28 से, सरकार के सामने रखी 17 सूत्रीय मांग…