IND vs NZ 1st Test Day 1: बारिश की वजह से टॉस और मैच शुरू होने में देरी हो रही है, और पहले दिन का खेल धुलने का खतरा मंडरा रहा है.
IND vs NZ 1st Test Day 1: जिस दिन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो दिन तो आया, लेकिन बारिश ने खलल डालकर पूरा मजा किरकिरा कर दिया. आज यानी 16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हुआ है. पहला मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन बारिश के कारण अब तक टॉस नहीं हो पाया है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. टीम इंडिया इसे 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी.
क्या है बेंगलुरु के हाल
बेंगलुरु में इस वक्त बारिश हो रही है. अगले 5 दिन एक जैसा हाल रहने वाला है. शहर में भारी बारिश के चलते स्कूल और कॉलेज बंद हैं, लेकिन फिर भी कई क्रिकेट प्रशंसक स्टेडियम में मैच देखने की उम्मीद में पहुंचे हैं.
कब होगा टॉस ?
बारिश ने पूरे दिन मैच पर अनिश्चितता का साया डाले रखा है. ऐसे में माना जा रहा है आज पूरे दिन का खेल धुल सकता है, क्योंकि दोपहर के बाद तेज बारिश का अनुमान है. सुबह 10 से 12 बजे तक 8 फीसदी बारिश की संभावना है, जबकि दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच 51 फीसदी बारिश हो सकती है. ऐसी कंडीशन में आज मैच हो पाना मुश्किल ही लग रहा है.
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया ये अपडेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चिन्नास्वामी स्टेडियम से बारिश का अपडेट देते हुए लिखा कि ‘बेंगलुरु में पहले दिन की शुरुआत बारिश से हुई. भारी बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है.’
IND vs NZ 1st Test Day 1: बेंगलुरु में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
सीरीज का महत्व
भारत को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत मिली थी. अब रोहित सेना इस सीरीज में न्यूजीलैंड का भी क्लीन स्वीप की कोशिश करेगी. भारत के घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम इंडिया इस परंपरा को जारी रखना चाहेगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच अब तक 62 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 22 जबकि कीवी टीम ने 13 मैच जीते हैं. 27 मैच ड्रॉ रहे. अब तक दोनों देशों के बीच कुल 22 टेस्ट सीरीज हो चुकी हैं, जिनमें 12 भारत ने और 6 न्यूजीलैंड ने जीती हैं। 4 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुईं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत का स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
न्यूजीलैंड का स्क्वाड- डेवोन कॉनवे, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), एजाज पटेल, बेन सीयर्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, विलियम ओ’रूर्के.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक