यत्नेश सेन, देपालपुर। मध्य प्रदेश के देपालपुर में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने देपालपुर बेटमा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। किसानों का आरोप है कि, तकीपुरा गांव में बने मध्य प्रदेश राज्य विपणन केंद्र के खाद गोडाउन से किसानों को खाद नहीं दी जा रही। जबकी गोडाउन में माल भरा है। साथ ही बाजार में भी व्यापरियों के यहां पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है।
किसानों को सरकारी खाद क्यों नहीं मिल रहा इसी बात से नाराज होकर किसानों ने आज हगामा शुरू कर दिया। इसके बाद खाद गोडाउन के सामने देंपालपुर बेटमा रोड पर चक्काजाम कर दिया और जमकर नरेबाजी की। जिससे मुख्य मार्ग पर वहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई।
बताया जा रहा है कि, गोडाउन के बाहर किसान सुबह 5:00 बजे से ऋण डायरी और कागज लेकर पहुंच जाते हैं और कागजों को लाइन में लगाकर परेशन होते दिखाई दे रहे हैं। किसानों की माने तो आगे से खाद भी आ रहा है लेकिन वह खाद किसानों को नहीं मिल रही,बल्कि कहीं और चली जाती है। कई किसान ऐसे हैं जो रोज गोडाउन के चक्कर काट रहे हैं।
जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पहुंची तो देखा ऋण पुस्तिका सहित करीब 500 की संख्या में किसान कतारों में नजर आए। जहां अब आलम यह है की किसान सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। वहीं चक्काजाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अधिकारियों से चर्चा कर प्रत्येक किसान को 5-5 बोरी खाद देने की बात करते हुए टोकन बंटवाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक