डर से थर-थर कांपते हैं कैदी... कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई पर नजर रखने वाली लेडी सिंघम

लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड में बंद है

इस जेल में डीआईजी के तौर पर IPS अधिकारी श्वेता श्रीमाली नियुक्त हैं.

2010 बैच की आईपीएस श्वेता श्रीमाली को जनवरी में प्रमोशन के बाद

पिछले साल मई के महीने में ट्रांसफर कर साबरमती जेल भेजा गया था

इससे पहले श्वेता पश्चिम रेलवे में अहमदाबाद की एसपी थीं

गुजरात में कैदियों के लिए 16 जेल हैं, लेकिन हाई प्रोफाइल मुजरिमों को साबरमती जेल में ही रखा जाता है

श्वेता की गिनती तेजतर्रार अफसरों के बीच होती है

कौन है लॉरेंस बिश्नोई का नंबर दो, जो गैंग में करता है भर्ती से लेकर वसूली का काम