देहरादून. देश के कई कोनों से खाने-पीने के सामान में थूकने के कई मामले सामने आए हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया खूब वायरल किए गए. ऐसे में इन मामलों पर अंकुश लगाने के लिए धामी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी पुलिस जिले के एसपी को निर्देश दिए हैं कि ऐसी घटनाओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. इतना ही नहीं इसके अलावा भी कई निर्देश अफसरों को दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘नेतागिरी जाओ बाहर करो’, डॉक्टर ने सांसद राजीव राय के साथ की जमकर बहसबाजी, देखें अभद्रता का VIDEO

बता दें कि डीजीपी अभिनव कुमार ने एलआईयू को भी सक्रिय रहने के लिए कहा है. डीजीपी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि हाल के दिनों होटल, रेहड़ी आदि पर खाद्य पदार्थों में थूकने के वीडियो वायरल हो रहे थे.

इसे भी पढ़ें- मासूम के साथ काली करतूतः साढ़े तीन साल की बच्ची से डिजिटल रेप, मां-बाप को बताई दिल दहला देने वाली बात

डीजीपी ने दिए ये निर्देश

  • होटल, ढाबा संचालकों को अपने कारीगरों और कर्मचारियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराया जाए.
  • रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए संचालकों को प्रोत्साहित किया जाए.
  • गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान भी ऐसी घटनाओं पर ध्यान दिया जाए.
  • समय-समय पर खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर पुलिस होटल, ढाबों की चेकिंग करे.
  • ऐसे मामलों में पुलिस एक्ट और बीएनएस की धारा 274 (खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण) में मुकदमा दर्ज किया जाए.
  • यदि ऐसे मामलों में भाषायी, सांप्रदायिक टकराव होने की संभावना है तो बीएनएस 196(1)(सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कृत्य) या बीएनएस 299(धार्मिक विश्वास का अपमान) में मुकदमा दर्ज किया जाए.
  • स्थानीय निकाय और खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाएं.