MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

एमपी में बैलेट पेपर से उपचुनाव की मांग

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मतपत्र से उपचुनाव की मांग की है। चुनाव आयोग की बुलाई गई बैठक में कांग्रेस ने यह मांग रखी है। कहा कि सिर्फ दो विधानसभा में उपचुनाव है, इसलिए ईवीएम से मतदान न कराकर मत पत्र से मतदान कराया जाए। वहीं कांग्रेस ने तीन साल से जमे अधिकारियों की सूची भी मांगी है। पढ़ें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-  विजयपुर और बुधनी में आचार संहिता लागू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की प्रेस कांफ्रेंस 

इन 6 फसलों की MSP में की बढ़ोतरी

केंद्र की मोदी सरकार ने दीपावली से पहले किसानों को बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने 2025-26 के लिए रबी विपणन सत्र में छह फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। इसे लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया हैं। पढ़ें पूरी खबर

दमोह में मेडिकल इंस्टीट्यूट सील

 मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पथरिया में एक मेडिकल इंस्टीट्यूट को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट को अवैध तरीके से चलाया जा रहा था। वहीं संस्थान से बड़ी मात्रा में सरकारी दवाइयां मिली है। पढ़ें पूरी खबर

CM हेल्पलाइन पर 3 लाख से अधिक शिकायतें पेंडिंग

 मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, यहां सीएम मॉनिट में समस्याओं का निराकरण नहीं होने वाली 3 लाख से अधिक शिकायत पहुंची है। मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश के बाद सभी विभागों को लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर

‘कांग्रेस हारी तो मुंह काला कर रैली निकालूंगा’

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। इनमें विजयपुर विधानसभा सीट भी शामिल है। इस बीच श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल भरे मंच से सबके सामने एक अजीबो-गरीब बयान दे डाला, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने ऐलान किया है कि अगर विजयपुर में कांग्रेस हारी तो वह अपना मुंह काला करवाएंगे और रैली निकालेंगे। पढ़ें पूरी खबर

प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 4% DA देने की मांग

कांग्रेस विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आज बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को डीए वृद्धि के संबंध में पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सीएम से राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान लंबित 4% महंगाई भत्ता देने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा

ग्वालियर में मां बेटी हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए वारदात में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार किया है। इन आरोपियो में मृतिका की दुकान पर काम करने वाला एक कर्मचारी ही मुख्य आरोपी निकला। पुलिस आरोपियों की रिमांड के बाद वारदात से जुड़े कई और खुलासे कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर

जूनियर ऑडिटर के घर पर छापा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त के छापे में 90 करोड़ की काली कमाई का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस ने शासकीय अधिकारी के निवास पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान आय से अधिक संपत्ति मिली। चार लग्जरी कारें, डायमंड, गोल्ड ज्वेलरी और कैश बरामद किया गया है। फिलहाल लोकायुक्त की वैल्युएशन की कार्रवाई जारी है। पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया बने भाजपा के सदस्य!

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए। ऐसा हम नहीं बल्कि लखन घनघोरिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुझे भाजपा का सदस्य बनने का मैसेज आया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है। पढ़ें पूरी खबर

शिक्षिका ने बच्चे को बेहरमी से पीटा

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पोयम याद नहीं करने पर एक शिक्षिका ने बच्चे की डस्टर से पिटाई कर दी. जब वह कोचिंग पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ. कोचिंग टीचर ने इसकी जानकारी उसके माता-पिता को दी. इस मामले में पिता ने पुलिस से टीचर के खिलाफ कड़ा कार्रवाई की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m