कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष के समापन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पहुंचे. इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक पांडेय और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस उपस्थित रहे.

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्वालियर चंबल अंचल के मुरैना में हो रही मिलावट के खिलाफ बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मुरैना को दूध और खाद्य पदार्थों में मिलावट का अड्डा बताया है. उनका कहना है कि मुरैना हमारा सबसे ज्यादा मिलावट वाला जिला है. दूध हो या अन्य खाद्य पदार्थ हो सबसे ज्यादा शिकायत मुरैना से ही आती है. जो लोग हमें धीमा जहर दे रहे हैं. उनके खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान तो है. कठोर से कठोर सजा के बावजूद वे नहीं मानते. फांसी की सजा हो जाए तब भी नहीं मानते.

जब इस विषय पर उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि हम लोग आए दिन अखबार में देखते हैं कि मुरैना से दूध और खोला में मिलावट की सबसे ज्यादा शिकायतें आती है. मैं तो कहता हूं कि मुरैना ही क्यों पूरे मध्य प्रदेश में सभी मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि विजयपुर और बुधनी की दोनों सीटें कांग्रेस जीत रही है. इस सवाल को लेकर गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस दिन में सपना देख रही है.

मंत्री ने आगे कहा कि दोनों सीटें जीतने का वहां की जनता मन बना चुकी है. क्योंकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार काम करने वाली सरकार है. आम लोगों की सरकार है. किसानों की सरकार है. इस सरकार ने महिलाओं किसानों को युवाओं के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए लोग भारतीय जनता पार्टी को चुन रहे हैं और चुनेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m