लखनऊ. जेपी एनआईसी कन्वेंशन सेंटर को लेकर चल रहे विवाद के बीच बुधवार को योगी सरकार ने लखनऊ में नया वृहद “इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर” (International Exhibition cum Convention Centre) बनाने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बुधवार मुख्य सचिव और उनकी टीम ने प्रेजेंटेशन दिया.
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सृजनात्मक धरा है. गीत, संगीत और कला यहां के रोम-रोम में बसी है. आपकी सरकार ने अपने लखनऊ वासियों को आधुनिकता की चमक और संस्कृति की आभा से दीप्त एक ‘इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर’ का उपहार देने का निर्णय किया है. यहां विराट सांस्कृतिक, राजनीतिक, राजकीय, धार्मिक समारोह, गीत-संगीत के कंसर्ट पूरी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित हो सकेंगे ‘नए उत्तर प्रदेश’ का ‘नया लखनऊ’ एक नई पहचान के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है सभी लखनऊ वासियों को हार्दिक बधाई.
इसे भी पढ़ें : सैनी के हाथ हरियाणा की सत्ता : दूसरी बार सूबे के मुखिया बने नायब, सीएम योगी ने दी बधाई, ऐसे किया संबोधित
होटल इंडस्ट्री के लिए जमीन आरक्षित की जाए- सीएम
बता दें कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 32 एकड़ में होना है. जिसके लिए 2 साल का समय लगेगा. सीएम ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर में ओपन थिएटर भी बनाया जाएगा. उन्होंने होटल इंडस्ट्री के लिए जमीन आरक्षित रखी जाने के लिए भी कहा है. भवन की डिजाइन भारतीय संस्कृति के अनुकूल हो. साथ ही यह इमारत जल, ऊर्जा संरक्षण का उदाहरण बने. योगी ने कन्वेंशन सेंटर में पार्किंग, फायर सेफ्टी, और फूड कोर्ट आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक