IPL 2025: आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. सनराइजर्स हैदराबाद कुल 5 खिलाड़ियों की रिटेन करने जा रही है. इनमें से एक खिलाड़ी को 23 करोड़ देने की तैयारी है.

आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यह खबर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेमे से निकली है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि काव्या मारन की यह टीम अपने एक खिलाड़ी पर भारी रकम खर्च करने जा रही है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, SRH हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में रिटेन करने की योजना बना रही है. रिटेंशन लिस्ट में 3 नाम फाइनल कर लिए गए हैं, जबकि 2 पर विचार है. यानी कुल 5 खिलाड़ियों की रिटेन करने की तैयारी है. हालांकि, अभी इसका ऑफिशियली ऐलान नहीं हुआ है.

अगर एसआरएच ने क्लासेन पर 23 करोड़ खर्च किए तो वो इस लीग के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे और अपने ही कप्तान पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था, 15 पारियों में 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे. SRH ने क्लासेन के इस शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें 23 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया है, जो कि आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा कदम होगा.

पैट कमिंस और अभिषेक शर्मा भी होंगे रिटेन

रिपोटर्स के अनुसार, पैट कमिंस, जो SRH के कप्तान थे, उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाएगा. कमिंस की कप्तानी में टीम पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा, अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाएगा. अभिषेक ने पिछले सीजन में 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे और वह टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं.

ट्रेविस हेड और नितीश कुमार का नाम भी शामिल

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि SRH ट्रेविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन करने की योजना बना रही है. हेड और रेड्डी ने पिछले सीजन में भी SRH के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

कब तक जारी होगी रिटेंशन लिस्ट

31 अक्टूबर को बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन की अंतिम तारीख तय की गई है. आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी से पहले टीमें अधिकतम 6 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं. SRH की रिटेंशन लिस्ट लगभग तैयार मानी जा रही है, हालांकि अभी तक टीम की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

 120 करोड़ रुपये का पर्स, रिटेंशन स्लैब भी जानिए

आईपीएल 2025 के लिए हर टीम 120 करोड़ रुपये का पर्स निर्धारित किया गया है. इसी पर्स के तहत रिटेंशन स्लैब भी तय किए गए हैं.

कोई भी टीम पहले तीन कैप्ड रिटेंशन के लिए- 18 करोड़, 14 करोड़, और 11 करोड़ रुपये खर्च करेगी, फिर अगले 2 यानी चौथे और 5वें नंबर के रिटेंशन में  18 करोड़ और 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए अधिकतम 4 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ेंगे.